अग्नीपथ अग्निवीर सैलरी, अग्निवीर वेतन, अग्निवीर सैलरी चार्ट, अग्निवीर सैलरी प्रतिमाह | Agniveer Salary in Hindi

जानिए, इस लेख में क्या है? show

अग्निवीर सैलरी स्ट्रक्चर | अग्निवीर सैलरी चार्ट | अग्निवीर सैलरी पर मंथ | अग्नीपथ सैलरी | अग्निवीर सैलरी प्रतिमाह | अग्निवीर क्लर्क सैलरी | अग्निपथ स्कीम सैलरी | अग्निपथ सैलरी स्कीम | अग्निपथ सैलरी डिटेल्स | अग्निपथ योजना salary | अग्निवीर योजना salary | Agniveer Salary in Hindi | Agneepath Salary in Hindi

दोस्तो इस लेख में अग्निवीर सैलरी चार्ट, अग्निवीर सैलरी प्रति माह, अग्नीपथ सैलरी, अग्निवीर सैलरी प्रतिमाह, अग्निवीर क्लर्क सैलरी, अग्निपथ स्कीम सैलरी, अग्निवीर सैलरी स्ट्रक्चर, अग्निपथ सैलरी स्कीम, अग्निपथ सैलरी डिटेल्स, अग्निपथ योजना salary, अग्निवीर योजना salary, Agniveer Salary in Hindi, Agneepath Salary in Hindi की पूरी जानकारी दी गई है।

अग्निवीर सैलरी स्ट्रक्चर अग्निवीर सैलरी चार्ट अग्निवीर सैलरी पर मंथ अग्नीपथ सैलरी Agniveer Salary in Hindi
अग्निवीर सैलरी स्ट्रक्चर अग्निवीर सैलरी चार्ट अग्निवीर सैलरी पर मंथ अग्नीपथ सैलरी Agniveer Salary in Hindi

अग्नीपथ योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है।अग्नीपथ योजना के तहत आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, में जवानों की भर्तियां होंगी इस योजना में भर्ती होने वाले नौजवान  ‘अग्निवीर‘ कहलायेंगे। 40 से 45 हजार युवाओं को हर साल इस योजना के तहत सेना में शामिल किए जाएंगे।

दोस्तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे की अग्निपथ योजना क्या है और अग्नीपथ अग्निवीर इंडियन आर्मी सैलरी, अग्निवीर इंडियन एयर फोर्स सैलेरी, अग्निवीर इंडियन नेवी सैलेरी, और अग्निवीर लड़कियों के लिए सैलरी चार्ट या सैलरी किस प्रकार से दी जाएगी और इससे जुड़ी सभी जानकारी इस लेख द्वारा दी गई है।

अग्नीपथ योजना क्या है ? Agniveer Salary

नई सेना भर्ती योजना के तहत भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने के लिए भर्ती किया जाएगा इस योजना का नाम अग्नीपथ योजना है। अतः इस अग्नीपथ योजना के तहत 4 साल की अवधि के लिए उम्मीदवार सशक्त बलों में सेवा कर सकेंगे।

4 साल की अवधि पूरी होने पर अग्निवीर समाज में प्रेरित, अनुशासित, कुशल कार्यबल के रूप में रोजगार के अन्य क्षेत्र में अपनी पसंद का करियर और रोजगार कर सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा 16 जून 2022 को की गई सेना में शामिल होने वाले जवानों को इस योजना के तहत अग्निवीर कहा जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई इस योजना में युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा और सेना में भर्ती हुए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।

इस वर्ष इस योजना की अधिकतम आयु 21 वर्ष से 23 वर्ष कर दिया गया है। क्योंकि युवाओं को 2 वर्ष कोरोना महामारी की वजह से छूट प्रदान की गई है।

अग्निवीर क्या है ? Agniveer Salary in Hindi

अग्नीपथ योजना के तहत 4 वर्ष के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहां जाएगा। 6 माह के प्रशिक्षण को पूर्ण रूप से पूरा करके देश की सेवा पर लग जाएंगे और इन्हें भारत सरकार द्वारा अग्निवीर नाम से संबोधित किया जाएगा रिटायरमेंट के बाद भी इन्हें अग्निवीर ही कहा जाएगा।

अग्निवीर का वेतन: Agniveer Salary Per Month

अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले भारतीय सेनाओं की सैलरी 4 सालों में हर साल बढ़ाई जाती है पहले साल में अग्निवीर की सैलरी 30,000 प्रति माह मिलेगी वहीं दूसरी साल बढ़कर 33000 मिलेगी।

और तीसरे साल में सैलरी बढ़कर 36.5 हजार हो जाएगी इसके अलावा चौथे साल में अग्निवीरों की सैलरी बढ़ाकर ₹40000 कर दिया जाएगा।

भारतीय सेना में भर्ती हुए अग्निवीरों को अग्निपथ योजना के तहत सालाना वेतन के तौर पर 4.76 लाख दिए जाएंगे जोकि चौथे साल में बढ़कर लगभग 6.92 लाख हो जाएंगे।

सेना में भर्ती अग्निवीरों का 4 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें 11 लाख ₹71000 प्रदान किए जाएंगे। स्थाई जवानों की तरह सभी प्रकार के भक्ति अग्नि वीरों को प्रदान किया जाएगा।

अग्निपथ अग्निवीर सैलरी चार्ट: Agniveer Salary Chart in Hindi

Agniveer Salary Chart First Year: 

अग्निवीर सैनिकों को पहले साल हर महीने 30000 रुपये सैलरी दी जायेगी। इस 30000 सैलरी में से प्रत्येक महीने 9,000 रुपये सेवा निधि कोष के लिए काटे जाएगें। इस प्रकार सेवा निधी कटौती के बाद अग्निवीर सैनिकों को 21,000 रुपये सैलरी प्राप्त होगी।

Agniveer Salary Chart Second Year: 

अग्निवीर सैनिकों को दूसरे साल हर महीने 33000 रुपये सैलरी दी जायेगी। दूसरे साल में सेवा निधि कोष के लिए इस 33000 सैलरी में से प्रत्येक महीने 9,900 रुपये काटे जाएगें। इस प्रकार सेवा निधी कटौती के बाद अग्निवीर सैनिकों को 23,100 रुपये सैलरी प्राप्त होगी।

Agniveer Salary Chart Third Year: 

अग्निवीर सैनिकों को तीसरे साल हर महीने 36000 रुपये सैलरी दी जायेगी। तीसरे साल में सेवा निधि कोष के लिए इस 36500 सैलरी में से प्रत्येक महीने 10950 रुपये काटे जाएगें। इस प्रकार सेवा निधी कटौती के बाद अग्निवीर सैनिकों को 25,550 रुपये सैलरी प्राप्त होगी।

Agniveer Salary Chart Fourth Year: 

अग्निवीर सैनिकों को तीसरे साल हर महीने 40000 रुपये सैलरी दी जायेगी। दूसरे साल में सेवा निधि कोष के लिए इस 400000 सैलरी में से प्रत्येक महीने 12000 रुपये काटे जाएगें। इस प्रकार सेवा निधी कटौती के बाद अग्निवीर सैनिकों को 28000 रुपये सैलरी प्राप्त होगी।

अग्निवीर सैलरी चार्ट | अग्निवीर योजना salary in Hindi |

अग्निपथ योजना salary

साल/Yearमासिक वेतन राशि (monthly salary amount)हाथ में वेतन (in hand salary)कंट्रीब्यूशन इन अग्निवीर फंड (कैंडिडेट द्वारा)कंट्रीब्यूशन इन अग्निवीर फंड (सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा)
पहले साल300002100090009000
दूसरे साल330002310090009000
तीसरे साल36500255801095010950
चौथे साल
40000280001200012000

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर का वेतन: Indian Air Force Agniveer Salary

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर का वेतन पहले साल में 30000 महीने में मिलेगा और दूसरे साल में वेतन बढ़ कर 33000 महीना और तीसरे साल में 36.5 हजार हो जाएगा। चौथे साल में अग्निवीर का वेतन 40000 महीना कर दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना salary अग्निवीर सैलरी चार्ट अग्निवीर योजना salary in Hindi
अग्निपथ योजना salary अग्निवीर सैलरी चार्ट अग्निवीर योजना salary in Hindi

सेवा निधि पैकेज के लिए अग्निवीर की सैलरी में से 30 फ़ीसदी हर बार काटेगा। और 4 साल की अवधि पूर्ण होने पर सेवा निधि पैकेज के रूप में या पैसा उनको दिया जाएगा।

इंडियन नेवी अग्निवीर की सैलरी: Indian Navi Agniveer Salary

अग्नीपथ योजना के तहत इंडियन नेवी अग्निवीर की 2800 निकाली गई है। जिसे 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका अग्निवीर बनने का है।

अग्निपथ नौसेना Agneepath Navy, Agneepath Navy in Hindi Agnipath Yojana
अग्निपथ नौसेना Agneepath Navy, Agneepath Navy in Hindi Agnipath Yojana

इंडियन नेवी अग्निवीर की सैलरी पहले साल 30,000 प्रतिमाह होगी जिसमें सेवा निधी के रूप मे ₹9000 फंड में कटेगा इंडियन नेवी अग्निवीर की सैलरी 4 सालों में हर साल बढ़ता जाएगा जिसमें दूसरे साल में इनकी सैलरी बढ़ा कर 33000 प्रतिमाह कर दी जाएगी और तीसरे साल 36500 एंव चौथे साल में ₹40000 प्रतिमाह कर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं एवं भत्ते दिए जाएंगे।

4 साल की अवधि पूरी होने के बाद 25% कैंडिडेट नौकरी पर बरकरार ही रहेंगे बाकी सभी को रिटायर कर दिया जाएगा। हालाकि 4 साल बाद सेवानिवृत्ति के समय उन्हें सेवा निधि के रूप में 11.71 लाख की राशि दी जाएगी।

अग्नीपथ योजना में महिला सैलरी और सुविधाएं –

भारत सरकार की अग्निपथ योजना ने देश के ग्रामीण युवाओं भारतीय सेना की वर्दी पहनने का बहुत बड़ा अवसर दिया है। अग्नीपथ योजना के तहत पुरुष और महिला युवतियों को समान अवसर दिया जा रहा है। इस योजना के तहत संकुचित ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं की आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक मानसिकता परिवर्तित हो सकती है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इस परियोजना के तहत महिलाएं न केवल थल सेना और जल सेना बल्कि वायु सेना में भी समान रूप से अपनी सहभागिता निभाएंगी। इससे पहले भारतीय नौसेना में महिलाओं को केवल अधिकारी रैंक ही मिलता था लेकिन अब महिलाएं अग्नीपथ योजना के तहत नौ सैनिक भी बन सकती हैं। ग्रामीण परिवेश में लड़कियां कम उम्र में ही ब्याह दी जाती हैं और पुरुषों के मुकाबले कौशल में बहुत पिछड़ी हुई हैं।

ऐसे में अग्नीपथ योजना महिला सशक्तिकरण अभियान के रूप में कार्य करेगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी। अग्नीपथ योजना में शामिल होने वाले 25% सैनिकों को सेवाओं के लिए पुनः बहाल कर दिया जाएगा जबकि 75% सैनिकों को प्रशिक्षण और सेवा निधि देकर उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना महिला की salary | अग्निवीर महिला सैलरी चार्ट | अग्निवीर योजना महिला salary in Hindi

अग्निवीर बनने वाली महिला को भी अग्नीपथ योजना के तहत पहले वर्ष में ₹30000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसके बाद द्वितीय वर्ष में इनके आय में 10% की वृद्धि कर ₹33000 का पैकेज दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना महिला salary अग्निवीर सैलरी चार्ट अग्निवीर योजना women salary in Hindi
अग्निपथ योजना महिला salary अग्निवीर सैलरी चार्ट अग्निवीर योजना women salary in Hindi

इसके पश्चात तीसरे और चौथे साल में भी लगातार 10-10% की वृद्धि करके तीसरे साल ₹36500 और चौथे अथवा अंतिम साल ₹40000 कि आय सैलरी के रूप में दी जाएगी।

हालांकि उनके वार्षिक वेतन से ही सेवा निधि के लिए 30% आय की कटौती होगी और 4 साल बाद सेवानिवृत्ति के समय उन्हें सेवा निधि के रूप में 11.71 लाख की राशि दी जाएगी।

भारत सरकार का कहना है कि अग्नीपथ योजना के तहत भारतीय सेना में हिस्सा लेने वाले भागीदारीयों को विशेष प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अन्य सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी तथा उन्हें प्रशिक्षित कर उनके कौशल का सर्टिफिकेट अथवा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

इतना ही नहीं अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने वाली महिलाओं और पुरुषों दोनों को एक करोड़ का जीवन बीमा लाभ दिया जाएगा। साथ ही सरकार उनके पुनर्वास में भी योगदान देगी।

अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने के लिए दसवीं पास लड़कियां आवेदन कर सकती हैं जिनकी उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच में हो। हालांकि इससे पहले उम्र सीमा केवल 21 वर्ष थी लेकिन Covid पीरियड की समस्या के कारण इसे 23 वर्ष कर दिया गया।

अभी तक भारतीय सेना में महिलाओं की सहभागिता पुरुषों की अपेक्षा कम रही है हालांकि थल सेना और जल सेना में महिलाओं ने व्यापक रूप से हिस्सा लिया है लेकिन इन दोनों सेनाओं के मुकाबले भारतीय नौसेना में महिलाएं केवल अधिकारी रैंक पर ही हैं जबकि नौ सैनिकों में उनकी सहभागिता नगण्य है। लेकिन इस योजना के तहत भारत की तीनों सेनाओं में महिलाओं को समान अवसर मुहैया कराए जाएंगे और उन्हें नौ सैनिक बनने का मौका दिया जाएगा।

भारत सरकार के इस कदम से ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तथा अग्निवीर बन कर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी लेंगी। अग्निपथ योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए बदलाव के बयार की तरह है जिसके अंतर्गत महिलाएं स्वावलंबी बनकर स्वच्छंदता से अपने भविष्य का निर्णय ले सकेंगी तथा उनकी सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक सोच में बदलाव भी होगा।

अग्नीपथ योजना में 4 साल काम करने के बाद अग्निवीरों दी जाने वाली सुविधाएं

भारतीय सेना में भर्ती होने वाले अग्नि वीरों को अग्नीपथ योजना के तहत 4 साल बाद रिटायर कर दिया जाएगा। 4 साल की अवधि पूरा करने के बाद इन अग्नि वीरों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी जो इस प्रकार है –

  1. 3 साल की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में छूट

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भारतीय अग्निवीरो को प्राथमिकता दी जाएगी। CAPF की भर्तियों के लिए गृह मंत्रालय के मुताबिक उम्र सीमा में अग्नि वीरों को 3 साल की छूट दी जाएगी और साथ ही साथ अधिकतम उम्र के लिए मिलने वाली छूट 5 साल की होगी।

  1. गृह मंत्रालय और रक्षा की नौकरियों में 10 % आरक्षण

गृह मंत्रालय में निकलने वाली नौकरियों में से 10 फ़ीसदी 4 साल बाद अग्नि वीरों को आरक्षण मिलेगा। इसका ऐलान केंद्र सरकार द्वारा किया गया है।

डिफेंस सिविलियन पोस्ट और डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में भी अग्नि वीरो की नियुक्ति में आरक्षण मिलेगा।

  1. रियायती दरों पर लोन और बिजनेस के लिए 12 लाख रुपए मिलेगा

अग्नीपथ योजना के तहत 4 साल की अवधि पूरा करने के बाद अगर अग्निवीर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो सरकार उनकी मदद करेगी।

और रियायती दरों पर उनके लिए बैंक से लोन उपलब्ध कराया जाएगा उन्हें लगभग 1200000 रुपए मिलेंगे।

  1. 12वीं के प्रमाण पत्र मिलेगा

अग्नीपथ योजना में प्रवेश करने के लिए केवल 10 वीं पास होना अनिवार्य है इसके लिए 4 साल बाद इनकी शैक्षणिक पूरा करने के लिए इन्हें 12वीं समकक्ष के प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

  1. स्किल ट्रेनिंग बेहतर भविष्य के लिए मिलेगी

सरकारी और प्राइवेट अलग-अलग फील्ड में काम करने के लायक बनने के लिए 4 साल बाद अग्नि वीरो को  इंजीनियरिंग, मैकेनिक, कानून व्यवस्था अलग-अलग फील्ड से जुड़े कामों को सिखाने के लिए स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह ट्रेनिंग भारतीय अग्नि वीरों के लिए नए रास्ते बनाएगी।

  1. प्राइवेट सेक्टर में भी मौके मिलेंगे

अग्नीपथ योजना को लेकर देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद ने ऐलान किया है। 4 साल बाद रिटायर हुए अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में नौकरी दी जाएगी।

इसके अलावा भी देश के कई प्राइवेट संस्थान और कंपनियों में भारतीय अग्नि वीरों को नौकरियां दी जाएंगी।

  1. PSU में अग्निवीरो को मौके मिलेंगे

बिजनेस और नौकरियां रक्षा क्षेत्र में मदद करने के अलावा कई सारी सुविधाएं अग्नि वीरों को मिलेंगी।

जैसे -हाउसिंग, पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत काम करने वाले पीएसयू में भी भारतीय अग्नि वीरों को बेहतर मौके मिलेंगे इस योजना पर भी काम चाल रहा है।

अग्नीपथ योजना की विशेषताएं –

देश के सभी भारतीय युवाओं के लिए आर्मी में ज्वाइन होने के सपने पूरे करने के लिए यह सुनहरा मौका इस अग्नीपथ योजना के जरिए सरकार द्वारा लाया गया है। इस योजना के कई विशेषताएं इस प्रकार हैं –

  • अग्नीपथ योजना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर नाम से संबोधित किया जाएगा।
  • वर्तमान समय में रोजगार के अवसर और बेरोजगारी खत्म किए जाएंगे।
  • देश के सभी युवाओं को अनुशासन मैं रहने का पाठ पढ़ाया जाएगा और साथ ही साथ आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
  • सुदृढ़ एवं जमीनी स्तर पर मजबूत देश की सुरक्षा के लिए कार्य किया जाएगा।
  • अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती किए गए अग्नि वीरों में से 25 परसेंट स्थाई तौर पर सेना में नौकरी प्रदान की जाएगी।
  • अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करके एक अच्छा वृत्तिय पैकेज देश के सभी भारतीय युवा को प्रदान किया जाएगा।

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर –

अग्नीपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं के लिए एक नई योजना जारी किया गया है इंडियन आर्मी के बाद इंडियन एयर फोर्स भर्ती भी जारी कर दिया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन 24 जून से 5 जुलाई तक होगा इस में भर्ती होने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा या वोकेशनल आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया agnipathvayu.cdac.in पर शुरू होगी।

इस योजना के तहत इस में भर्ती होने वाले भारतीय युवाओं की उम्र सीमा साडे 17 वर्ष से 23 वर्ष तक है।

इंडियन नेवी अग्निवीर –

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना के बाद नौसेना युवाओं को भी मौका दिया जा रहा है इस योजना के तहत इंडियन नेवी में भर्ती होने वाले उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए।

इंडियन नेवी अग्निवीर की भर्ती 1 जुलाई से शुरू कर दी गई है। joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।

इस अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी अग्निवीर की आयु सीमा 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को भी अग्निवीर कहां जाएगा इंडियन नेवी की आवेदन तिथि 1 जुलाई 2022और अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है।

अग्नीपथ योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीर मैं सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता

सेना में भर्ती होने वाले जवान को अग्नीपथ योजना के तहत 4 साल की अवधि पूरा करने के बाद असम राइफल्स और केंद्रीय सशक्त बलों की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी गृह मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।

ज्यादातर अग्निवीर 4 साल की नौकरी के बाद रिटायर हो जाएंगे केंद्रीय सशस्त्र बलों में ऐसे अग्नि वीरों को प्राथमिकता मिलेगी।

अग्निपथ योजना आधिकारिक वेबसाइट लिंक | Agneepath Scheme Official Link

अग्निपथ योजना अग्निवीर भर्ती के लिए अधिकारीक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अग्निपथ योजना आधिकारिक वेबसाइट लिंक– AgnipathYojana
अग्निपथ योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.mod.gov.in है।

अग्निपथ योजना थल सेना आधिकारिक वेबसाइट लिंक-  AgnipathYojanaIndianArmy

अग्निपथ योजना वायु सेना आधिकारिक वेबसाइट लिंक-  AgnipathYojanaAirForce

अग्निपथ योजना नौ सेना आधिकारिक वेबसाइट लिंक-  AgnipathYojanaIndianNavi

अग्नीपथ सैलरी अग्निवीर सैलरी स्ट्रक्चर अग्निवीर सैलरी चार्ट अग्निवीर सैलरी पर मंथ अग्निवीर सैलरी प्रतिमाह अग्निवीर क्लर्क सैलरी अग्निपथ स्कीम सैलरी अग्निपथ सैलरी स्कीम अग्निपथ सैलरी डिटेल्स अग्निपथ योजना salary अग्निवीर योजना

अग्निवीर की सैलरी People also ask

अग्निवीर की सैलरी कितनी होती है?

फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

सेवानिवृत्ति के बाद अग्निवीर को कितना मिलेगा?

अग्निवीर का क्या काम होगा?

आर्मी में सिपाही की सैलरी कितनी होती है?

अग्निपथ में कितनी उम्र चाहिए?

भारतीय सेना का सैलरी चार्ट

भारतीय सेना वेतन Indian Army Salary Rank Wiseभारतीय सेना वेतन Indian Army Salary Slip Indian Army Salary Per Month
Indian Army Salary Pay Level according to the rankरैंक के अनुसार वेतन स्तरIndian Army Salary 7th Pay Commission
Chief of Army Staff (Level 18)सेनाध्यक्ष (स्तर 18)INR 2,50,000/- (Fixed)
Army Commander/Lieutenant General (Level 17)आर्मी कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (लेवल 17)INR 2,25,000/- (Fixed)
Indian Army Lieutenant General Salary (level 15)भारतीय सेना लेफ्टिनेंट जनरल वेतन (स्तर 15)INR 1,82,200/- – INR 2,24,100/-
Indian Army Major General Salary (level 14)भारतीय सेना मेजर जनरल वेतन (स्तर 14)INR 1,44,200/- – INR 2,18,200/-
Indian Army Brigadier Salary (level 13 A)भारतीय सेना ब्रिगेडियर वेतन (स्तर 13 ए)INR 1,39,600/- – INR 2,17,600/-
Indian Army Colonel Salary (level 13)भारतीय सेना कर्नल वेतन (स्तर 13)INR 1,30,600/- – INR 2,15,900/-
Indian Army Lieutenant Colonel Salary (level 12)भारतीय सेना लेफ्टिनेंट कर्नल वेतन (स्तर 12)INR 1,21,200/- – INR 2,12,400/-
Indian Army Major Salary (level 11)भारतीय सेना प्रमुख वेतन (स्तर 11)INR 69400/- – INR 2,07,200/-
Indian Army Captain Salary (level 10 B)भारतीय सेना कप्तान वेतन (स्तर 10 बी)INR 61,300/- – INR 1,93,900/-
Indian Army Lieutenant Salary (level 10)भारतीय सेना लेफ्टिनेंट वेतन (स्तर 10)INR 56,100/- – INR 1,77,500/-
Indian Army Subedar Major Salary (level 8)भारतीय सेना सूबेदार प्रमुख वेतन (स्तर 8)INR 34,800/-
Indian Army Subedar Salary (level 7)भारतीय सेना सूबेदार वेतन (स्तर 7)INR 34,800/-
Indian Army Naib Subedar Salary (level 6)भारतीय सेना नायब सूबेदार वेतन (स्तर 6)INR 34,800/-
Indian Army Havaldar Salary (level 5)भारतीय सेना हवलदार वेतन (स्तर 5)INR 34,800/-
Indian Army Naik Salary (level 4)भारतीय सेना नाइक वेतन (स्तर 4)INR 20,200/-
Indian Army Lance Naik Salary (level 3)भारतीय सेना लांस नायक वेतन (स्तर 3)INR 20,200/-
Indian Army Sepoy Salary (level 3)भारतीय सेना सिपाही वेतन (स्तर 3)INR 20,200/-
Rank in Indian Police Force भारतीय पुलिस बल में रैंक7th Pay Comm. Entry Level
Director-General of Police (DGP)पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)Rs. 2,25,000
Add. Director-General of Police अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकRs. 2,05,400
Inspector-General of Policeपुलिस महानिरीक्षकRs 1,44,200
Dyp. Inspector-General of Policeडीआईपी। पुलिस महानिरीक्षकRs. 1,31,000
Senior Superintendent of Policeवरिष्ठ पुलिस अधीक्षकRs. 1,18,500
Superintendent of Policeपुलिस अधीक्षकRs. 78,800
Add. Superintendent of Policeअतिरिक्त पुलिस अधीक्षकRs. 67,700
Assistant Superintendent of Policeसहायक पुलिस अधीक्षकRs. 56,100
Deputy Superintendent of Policeपुलिस उपाधीक्षकRs. 56,100
Police InspectorदरोगाRs. 44,900
Assistant Police Inspector (A.P.I)सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई)
Sub-Inspectorअवर निरीक्षकRs. 35,400
Assistant Sub-Inspectorसहायक उप निरीक्षकRs. 29,200
Head Constableहेड कांस्टेबलRs. 25,500
ConstableसिपाहीRs. 21,700
Police Naik (P.N) पुलिस नाइक (P.N)
Analogous Post in Commissionerateआयुक्तालय में अनुरूप पद7th Pay Comm. Entry Level
Commissioner of Policeपुलिस आयुक्तRs. 2,25,000
Special Commissioner of Policeविशेष पुलिस आयुक्तRs. 2,05,400
Joint Commissioner of Policeसंयुक्त पुलिस आयुक्तRs 1,44,200
Add. Commissioner of Policeअतिरिक्त पुलिस आयुक्तRs. 1,31,000
Deputy Commissioner of Policeपुलिस उपायुक्तRs. 1,18,500
Deputy Commissioner of Policeपुलिस उपायुक्तRs. 78,800
Add. Deputy Commissioner of Policeअतिरिक्त पुलिस उपायुक्तRs. 67,700
Assistant Commissioner of Policeसहायक पुलिस आयुक्तRs. 56,100
Assistant Commissioner of Policeसहायक पुलिस आयुक्तRs. 56,100
Inspectorनिरीक्षकRs. 44,900
Sub-Inspectorअवर निरीक्षकRs. 35,400
Assistant Sub-Inspectorसहायक उप निरीक्षकRs. 29,200
Head Constableहेड कांस्टेबलRs. 25,500
ConstableसिपाहीRs. 21,700
अग्निवीर सैलरी चार्ट
अग्निवीर योजना salary
agniveer salary chart
agniveer salary in hindi
अग्निपथ योजना salary
agniveer salary per month hindi
अग्निवीर वेतन प्रति माह
agniveer salary per month
agniveer clerk salary per month
agniveer ki salary
agneepath salary
agniveer salary structure in hindi
agniveer payment in hindi

agniveer salary structure, agniveer salary chart, agniveer salary per month, agneepath scheme salary, agniveer clerk salary, agneepath salary scheme, agneepath scheme salary details

1 thought on “अग्नीपथ अग्निवीर सैलरी, अग्निवीर वेतन, अग्निवीर सैलरी चार्ट, अग्निवीर सैलरी प्रतिमाह | Agniveer Salary in Hindi”

Leave a Comment