अग्निपथ आर्मी रजिस्ट्रेशन में आवश्यक दस्तावेज | Agneepath Army Documents Required in Hindi

अग्निपथ आर्मी रजिस्ट्रेशन में आवश्यक दस्तावेज | अग्निपथ भर्ती योजना आवश्यक दस्तावेज | अग्निपथ आर्मी आवश्यक दस्तावेज | Agneepath Army Documents Required in Hindi | Agneepath Army Required Documents in Hindi | Agnipath Yojana Required Documents

इस आर्टिकल में आपको अग्निपथ आर्मी आग्निवीर भर्ती रजिस्ट्रेशन में आवश्यक दस्तावेज, डाक्यूमेंट्स, आर्मी रजिस्ट्रेशन में आवश्यक दस्तावेज, अग्निपथ योजना भर्ती आवश्यक दस्तावेज, अग्निपथ आर्मी आवश्यक दस्तावेज, Agneepath Army Documents Required in Hindi, Agneepath Army Required Documents के बारे मे बताया गया है। यदि आप आनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता आपको पड़ सकती है।

Agneepath Army Documents Required in Hindi Agneepath Army Required Documents
Agneepath Army Documents Required in Hindi Agneepath Army Required Documents

सामान्यतः अग्निपथ अग्निवीर रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, शैक्षणिक 10वीं/12वीं प्रमाण पत्र या समकक्ष शिक्षा का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) होने चाहिए। विस्तार से जानने के लिए पूरा आर्टिकल आवश्य पढ़े।

अग्नीपथ आर्मी रजिस्ट्रेशन में आवश्यक दस्तावेज

1-कक्षा दसवीं या मैट्रिक का सर्टिफिकेट।

2-कक्षा बारहवीं या 10+2 या समकक्ष का सर्टिफिकेट।

अथवा

3 साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट इंग्लिश विषय के साथ।

3-उम्मीदवार का बाएं हथेली का अंगूठे का लिया गया निशान (फोटो साइज 10 KB से 50 KB के बीच होनी चाहिए)

4-उम्मीदवार के हस्ताक्षर या सिग्नेचर (फोटो साइज 10 KB से 50 KB के बीच होनी चाहिए)

*यदि उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम है तो इस स्थिति में उम्मीदवार के माता पिता का हस्ताक्षर (फोटो साइज 10 KB से 50 KB के बीच होनी चाहिए)

अग्निपथ आर्मी आवश्यक दस्तावेज Agneepath Army Documents Required in Hindi Agneepath Army Required Documents
अग्निपथ आर्मी आवश्यक दस्तावेज Agneepath Army Documents Required in Hindi Agneepath Army Required Documents

5-डिप्लोमा सर्टिफिकेट इंग्लिश विषय के अंक को भी दर्शाता है अथवा डिप्लोमा सर्टिफिकेट 10वीं या 12वीं मार्कशीट के साथ।

6-अग्निपथ आर्मी अग्निवीर के उम्मीदवार के पास आपना एक ईमेल आईडी (Email ID) और मोबाईल नम्बर होना चाहिए। वर्तमान में इसी ईमेल तथा मोबाईल नम्बर पर जरूरी निर्देश मिल सकते हैं।

7-सभी आर्मी उम्मीदवारों को अग्निपथ स्किम मे रजिस्ट्रेशन करते समय अपना आधर नम्बर अवश्य दर्ज करना होगा।(जम्मू कश्मिर, मेघालय ओर असम के उम्मीदवार को इसमे छूट है।)

8-सभी अग्निपथ आर्मी उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा के समय अपना रंगीन प्रवेश पत्र लाना होगा।

9-सभी आर्मी उम्मीदवारों को प्रत्येक रिपोर्टिंग के समय अपने पहचान प्रमाण के रूप मे प्रेवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है।

10-योग्यता परीक्षा व अन्य रिपोर्टिंग कार्यक्रम के समय सभी अग्निपथ आर्मी उम्मीदवारों को कोविड-19 के निर्देशों को पालन करना होगा।

अग्निपथ भर्ती योजना आवश्यक दस्तावेज | Agneepath Yojana Documents Required
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
बैंक खाता विवरण
शैक्षणिक 10वीं/12वीं प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़े-

11-अग्निपथ आर्मी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संबन्धित अग्निपथ आर्मी भारतीय सेना वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है। या कमेन्ट बक्स में अपने प्रश्न पूछ सकते है।

अग्निपथ योजना आधिकारिक वेबसाइट लिंक | Agneepath Scheme Official Link

अग्निपथ योजना अग्निवीर भर्ती के लिए अधिकारीक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अग्निपथ योजना आधिकारिक वेबसाइट लिंक– AgnipathYojana
अग्निपथ योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.mod.gov.in है।

अग्निपथ योजना थल सेना आधिकारिक वेबसाइट लिंक-  AgnipathYojanaIndianNavy

अग्निपथ योजना वायु सेना आधिकारिक वेबसाइट लिंक-  AgnipathYojanaAirForce

अग्निपथ योजना नौ सेना आधिकारिक वेबसाइट लिंक-  AgnipathYojanaIndianNavi

 

Leave a Comment