भारतीय वायु सेना [Indian Air Force] IFA ज्वाइन कैसे करें?

दोस्तो भारत में लगभग बहुत सारे युवाओं का भारतीय वायु सेना या इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन करने का सपना होता है। भारतीय वायु सेना की जॉब एक सम्माननीय व प्रतिस्थित जॉब मानी जाती है। देश के युवाओं में इसका क्रेज देखते ही बनता है, कक्षा 12वीं के बाद अगर छात्र चाहे तो इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन कर सकते हैं हर साल भारतीय वायुसेना में अलग-अलग लेबल और विभिन्न पदों की भर्तियां जारी करती है। इसमें ज्वाइन करने वाले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, और इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होता है।
आज हम इस आर्टिकल के जरिए भारतीय वायु सेना ज्वाइन कैसे करें और इससे जुड़ी हर जानकारी आपको देंगे।
भारतीय वायुसेना में अपना करियर कैसे बनाएं
दोस्तों अगर आप भारतीय वायुसेना में नौकरी करना चाहते हैं या व्वायुसेना में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को लास्ट तक पढ़े आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इससे जुड़ी हर जानकारी देंगे।
भारतीय वायुसेना में भर्ती होने से पहले हमें इसके इतिहास और इससे जुड़ी हर बात के बारे में जान लेना चाहिए 8 अक्टूबर 1932 में भारतीय वायु सेना की स्थापना की गई थी एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी वायु सेना के संस्थापक सदस्य थे ।
भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए हर साल कई लाखों युवा इसकी तैयारी करते हैं।
IFA Indian Air Force Full Form In Hindi
‘Indian Armed Force’ एयर फोर्स का फुल फॉर्म है और इसका हिंदी अर्थ भारतीय वायुसेना है यह दुनिया की सबसे मजबूत चौथी सेना मानी जाती है।
Air force क्या है?
Air force को हिंदी में वायु सेना कहजता है । वायुसेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो की वायु युद्ध वायु सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आजादी के पहले रॉयल इंडियन एयर फोर्स के नाम से जाना जाता था । आजादी के बाद 1959 में रॉयल शब्द हटाकर इंडियन एयर फोर्स रख दिया गया । भारती वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में की गई थी।
Air force join कैसे करें?
भारतीय वायु सेना ने ज्वाइन होने के लिए हर साल अलग अलग लेवल पे अनेक पदों की भर्तीया जारी किया जाता है ।वायु सेना का job भारत के तीन सेनाओ में सबसे जादा रिस्पेक्ट वाली job मानी जाती है।बहुत से स्टूडेंट 12वी के बाद अपना करियर भारतीय वायु सेना में बाना चाहते है। भारतीय वायु सेना में उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परिक्षा पर फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होता है।
Air force Oficer कैसे बने?
भारतीय वायु सेना में अधिकारी बनाना चाहते है तो उसके लिए आप के पास आवश्यक योग्यता होना भूत जरूरी है क्योंकि यदि आप के पास आवश्यक योग्यता है तो आप भारतीय वायु सेना अधिकारी के लिए आवेदन कर सकते है किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से सर्वप्रथा फिजिक्स केमिस्ट्री मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में पास होता होगा और साथ में ही 12वी कक्षा में आप को 50%होना चाहिए ।और आवेदन कर्ता शरीर और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए
Air force मैं आयु कितनी चाहिए?
भारतीय वायु सेना में न्यूनतम आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष। तक होने चाहिए
भारती वायुसेना में पायलट के लिए 16 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य आयु होनी चाहिए
Air force जॉब कैसे पाएं?
INDIAN एयरफोर्स में नौकरी join करने के लिए उम्मिदवार को NDA और CDS Exam को पास करना होता है अगर आप ये Exam Clear कर लेते है तो उसके बाद आपका Physical Test होगा और उसके बाद आपका Interview होता है जिसे आपको पास करना होता है ये Process Complete होने बाद आपको एयरफोर्स में जॉब मिलेगी ।
Air force मैं कैसे जाएं?
भारतीय वायु सेना ज्वाइन करने के लिए एक कैंडिडेट के पास दो ऑप्शन होते हैं एक ग्रुप एक्स दूसरा ग्रुप बाई भारतीय वायु सेना में ग्रुप एक्स के अंतर्गत ज्वाइन करने के लिए एक विद्यार्थी को कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. कक्षा 12वीं में उसके पास साइंस के सब्जेक्ट होना जरूरी है जैसे कि फिजिक्स और मैथ. कहने का तात्पर्य यह हैlइंडियन एयर फोर्स डे ग्रुप वाई के अंतर्गत जॉइन करने के लिए विद्यार्थी के पास बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए और उसके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है
Air force मैं जॉब/भर्ती कैसे होती है?
सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करना होता है उसके बाद चयनित उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए चुने जाते है । फिजिकल के बाद उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए जाते है अंत में मेडिकल चेकअप के बाद फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाती है।
Air force के लिए कौन सा विषय चाहिए?
भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आप को 12 वी क्लास पास होगी वो भी साइंस विषय से जिसमे फिजिक्स केमिस्ट्री मैथमेटिकल के साथ और कम से कम 50%मार्क्स होने चाहिए।
Air force मैं पायलट कैसे बने?
भारतीय वायु सेना में पायलट बनाने के लिए 12 वी में 50% मार्क्स के साथ पीएमसी सब्जेक्ट अनिवार्य है।
आवेदन की आयु 16 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। भारतीय वायु सेना में पायलट बनाने के लिये लंबाई 162.5 सेमी से कम नही होनी चाहिए।एयर सोर्स में पायलट बनाने के लिए मानसिक और शारीरिक स्वस्थ होने चाहिए।पायलट बननें के लिए योग्यता के आधार पर दो तरह की परीक्षाए आयोजित की जाती है, एक ग्रेजुएट स्तर की और दूसरी अंडर ग्रेजुएट स्तर की होती है
Air force की सैलरी कितनी होती है?
भारतीय वायु सेना के परीक्षा पास करने के बाद 6 महीने ट्रेनिग दिया जाता है इस द्वरान उनके 14700 रुपए प्रति माह का स्टेपएड मिलता है।ट्रेनिंग पूरा होने के बाद जब कैडेट्स की नियुक्ति होती है तो उन्हें 26,900 रुपये का बेसिक मंथली सैलरी मिलता है। इन्हे और भी कई तरीके के भते मिलते है जिसके बाद उनकी मंथली सैलरी 40,000 से 45,000 रुपये प्रति महीने तक हो जाती है।
एयर फोर्स में जाने के लिए शारिरीक योग्यता
1. लंबाई-
व्हाय सेना में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की हाइट कम से कम152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
2. छाती-
5 सेमी तक एक्सपैंड कम से कम छाती अग्नि बी में भर्ती होने वाली युवाओं की होनी चाहिए।
3. वजन-
रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के अनुसार इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर ने कहां है कि उनकी उम्र और लंबाई के अनुपात में अग्निवीर में भाग लेने वाले युवाओं का वजन होना चाहिए।
एयरफोर्स की दौड़ कितनी होती है?
2.4 किमी तथा 5 किमी की दौड़ क्रमशः 15 मिनट तथा 30 मिनट में भारतीय वायु सेना आवेदकों को करनी रहती है। बुनियादी ज्ञान होना आवेदक को अनिवार्य है।आवेदकों का शारीरिक फिटनेस परीक्षा में उत्तीर्ण साक्षात्कार लिया जाता है । जो अंग्रेजी भाषा में होता है।आवेदकों की चिकित्सा जांच अंतिम चरण में चयनित की जाती है।
एयर फोर्स में कितने साल की नौकरी होती है?
अपने सभी स्टेशन कमांडर से वायु सेना मुख्यालय पश्चिम कमांड ने फीडबैक 17 जुलाई 2020 तक मांगा
एयर ऑफिसर कॉम्डिंग इन चीफ को इस रिपोर्ट को सौंपा जा सके। पश्चिम कमांड वायु सेना मुख्यालय ने फीडबैक मांगा जिसे पता लगा सके कि 5 सालों में किस उम्र के बाद सैनिक नौकरी से रिटायर हो रहे हैं।
सर्वे करने के अनुसार यह पता चला कि सैनिक नौकरी से 20 साल बाद रिटायर होंगेे और नौकरी से रिटायर होने के बाद सैनिक बैंक, सिविल सेवा, रेलवे आदि अन्य सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं।
20 सालों की वायु सेना की नौकरी होती है और इसमें कुछ पदों को 16 साल के बाद नौकरी से रिटायर किया जाता है।
वायुसेना की सैलरी कितनी होती है-
एएफसीएटी अधिकारियों को उनके ब्रांच के अनुसार उनको वेतन मिलता है जैसे अगर आप ग्राउंड ड्यूटी शाखा में है तो आपको 74872 रुपए और अगर गैर तकनीकी ग्राउंड ड्यूटी शाखा में है तो 71872 रुपए सैलरी मिलती है, इसके अलावा अगर आप फ्लाइंग ब्रांच में है तो आप को ₹85372 प्रतिमाह मिलते हैं।
यहां पर सेवा के आधार और अधिकारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर उनको रैंक मिलता है।
एएफसीएटी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कोर्स के बाद पोस्ट होता है।
Air force में officer कैसे बने?
अगर आप भी भारतीय वायु सेना में सामिल होना चाहते है या फिर भारतीय वायु सेना के ऑफिसर बनना चाहते है ।तो उसके लिए आप के पास आवश्यक योग्यता होना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आप के पास आवश्यक योग्यता है तो आप भारती वायु सेना की लिए आवेदन कर सकते है।
उम्मीदवार को 12 वी पास होना चाहिए और कम से कम 50% अंक होने चाहिए और पीएमसी से ग्रैजुएशन पूरा करना चाहिए । उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष तक होनी चाहिए । उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 162.5 सेमी होना चाहिए
Air force की तैयारी कैसे करें?
अगर आप भारतीय वायु सेना के परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो आपको ऐसे लोगों से मिलना होगा जो इस परीक्षा को पास कर चुके हैं इससे आपको पता लगेगा की परीक्षा किस तरह से होती है और उनके अनुभव से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा,
भारतीय वायु सेना की तैयारी के लिए बाजार में आपको बहुत सारी किताबें मिल जाएंगे जो यह दावा भी करती हैं की आप अगर उनकी किताबों को पढ़ेंगे तो आप इंडियन एयर फोर्स में सामिल कर सकेंगे लेकिन अगर आप हमारी राय लेना चाहे तो हम आपसे यही कहेंगे कि आप सबसे पहले अपनी NCERT की पुस्तकों को पढ़ना शुरू करें, क्योंकि परीक्षा में आपसे NCERT की पुस्तकों में से ही सवाल पूछे जाते हैं उससे बाहर बहुत कमी क्वेश्चन आपसे पूछे जाएंगे।
इसे भी पढ़े-
इंडियन आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी
भारतीय वायु सेना की तैयारी के लिए बाजार में आपको बहुत सारी किताबें मिल जाएंगे जो यह दावा भी करती हैं की आप अगर उनकी किताबों को पढ़ेंगे तो आप इंडियन एयर फोर्स में सामिल कर सकेंगे लेकिन अगर आप हमारी राय लेना चाहे तो हम आपसे यही कहेंगे कि आप सबसे पहले अपनी NCERT की पुस्तकों को पढ़ना शुरू करें, क्योंकि परीक्षा में आपसे NCERT की पुस्तकों में से ही सवाल पूछे जाते हैं उससे बाहर बहुत कमी क्वेश्चन आपसे पूछे जाएंगे, इसलिए किसी और किताब की तरफ बढ़ने से पहले आप सबसे पहले आप अपनी NCERT की पुस्तकों को अच्छे से पढ़ ले।इस प्रकार से आप अपने भारती वायु सेना की तयारी कर सकते है।
Air force के लिए सब्जेक्ट क्या है?
भारतीय वायु सेना में अगर आप सामिल होना चाहते है तो इसके लिए आप को पहले 12 वी की कक्षा पास करनी होगी वो भी साइंस सब्जेक्ट में पीसीएम (PCM) फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (chemistry) , मैथ्स सब्जेक्ट (Maths subject) के साथ और कम से कम 50% अंक चाहिए।
Air force के लिए योग्यता-
भारतीय वायु सेना में योग्यता 12 वी पास के बाद आप को NDA परिक्षा के लिए आवेदन करना होगा। भारतीय वायु सेना के आयु सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष। तक होनी चाहिए अधिक आयु के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नही कर सकते है।कक्षा 12वी इंंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा किसी भी स्टेट बोर्ड/केन्द्रीय बोर्ड से मान्यता प्राप्त विधालय से किसी भी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। और अँग्रेजी विषय मे न्यूनतम 50 अंक होने चाहिए।
Air force का chief कौन है?
इस वर्तमान समय में भारतीय वायु सेना chief मार्शल विवेक राम चौधरी वायु सेना अध्यक्ष है जो राकेश कुमार सिंह भदौरिया के उत्तराधिकारी है।
मार्शल विवेक राम चौधरी का जन्म 4 सितंबर 1962 में हुआ था।इनके असाधारण और सराहनीय के लिए इन्हें जनवरी 2004 में वायु सेना मेडल जनवरी 2015 में अति विशिष्ट सेवा मेडल तथा जनवरी 2021 में परम विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया गया। 1 जुलाई 2021 को इन्हे माननीय राष्ट्रपति के मानद ADC के तौर पर नियुक्त किया गया ।