Rajasthan Police Salary 2023: राजस्थान पुलिस सैलरी स्लिप, वेतन प्रतिमाह की पूरी जानकारी

जानिए, इस लेख में क्या है? show

राजस्थान पुलिस सैलरी | राजस्थान पुलिस सैलरी स्लिप | राजस्थान पुलिस वेतन प्रति माह | Rajasthan Police Salary | Rajasthan Police Salary Slip | Rajasthan Police Salary 2023 | Rajasthan Police Constable Salary | Rajasthan Police Si Salary 

दोस्तो इस लेख में आपको Rajasthan Police Salary, राजस्थान पुलिस सैलरी, राजस्थान पुलिस सैलरी चार्ट, राजस्थान पुलिस वेतन, राजस्थान पुलिस सैलरी स्लीप, राजस्थान पुलिस सैलरी स्ट्रक्चर,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी, राजस्थान पुलिस ड्राइवर सैलरी, राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर SI सैलरी, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2023, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता, Rajasthan हेड कांस्टेबल सैलरी, Rajasthan police salary slip, Rajasthan Police SI Salary, Rajasthan police constable salary, Rajasthan police constable salary in training इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

Rajasthan Police Salary
Rajasthan Police Salary

दोस्तो किसी भी राज्य की कानून व्यवस्था को बनाये रखने की पूर्ण जिम्मेदारी उस राज्य की पूलिस पर होती है। राज्य कि पुलिस को उनके रैंक की वरियता के अनुसार अलग-अलग पद दिये गए होते है।

Rajasthan Police Salary Slip राजस्थान पुलिस सैलरी स्लिप

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस के सभी पदों जैसे- DGP, Commissioner, IG, DIG, SSP, SP, ASP, DSP, Inspector, SHO, CO, Daroga, Head Constable, Constable की सैलरी कितनी निर्धारित की गई है, इसकी विस्तार से जानकारी नीचे दी जा रही है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलरी Rajasthan Police Constable Salary: 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, पुलिस पदक्रम (Ranking) में सबसे कम वरीयता के पद पर कार्यरत होता है। जो राजस्थान पुलिस थाने के SI या हेड कांस्टेबल को रिपोर्ट करता है। राजस्थान में कांस्टेबल का काम थाने के कार्यक्षेत्र में होनेवाले अपराधों की जानकारी रखना तथा स्थानीय नागरिकों के विवादों का निपटारा करवाना तथा न्याय व्यवस्था बनाये रखना होता है। इसके साथ-साथ इन सभी की जानकारी अपने से बड़े राजस्थान पुलिस अधिकारी को देना होता है। राजस्थान कांस्टेबल पुलिस के वर्दी पर कोई बैज नही लगा होता है।

Rajasthan Police Constable Salary Slip
Rajasthan Police Constable Salary Slip

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल को दिया जाने वाला सैलरी भत्ता हैः-

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल महंगाई भत्ता (Rajasthan Police Constable DA)- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के रुप में कार्यरत राजस्थान पुलिस पर राज्य के महंगाई inflation का प्रभाव न पड़े या इससे बचाने के लिए राजस्थान पुलिस को प्रति माह महंगाई भत्ता DA दिया जाता है। यह राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के सैलरी का कूछ प्रतिशत होता है।
  • राजस्थान पुलिस चिकित्सा भत्ता Rajasthan Police Medical Allowance- राजस्थान पुलिस को राज्य सरकार द्वारा उनके चिकित्सा खर्च के प्रभाव को कम करने के लिए चिकित्सा भत्ता Medical Allowance दिया जाता है। इसका लाभ लेने के लिए पुलिस को चिकित्सा में किये गए खर्च की रसीद दिखानी पड़ती है।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का पोशाक भत्ता dress allowance- राजस्थान पुलिस को उनकी पदवी के अनुसार उनकी वर्दी के लिए पोशाक भत्ता dress allowance भी दिया जाता है।
  • इसके अलावा राजस्थान पुलिस को वाहन भत्ता और राशन भत्ता भी दिया जाता है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए न्यूनतम योग्यता या पात्रता 10+2/12वीं होता है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की उम्र सीमा- 18-25 वर्ष है।

Rajasthan Police Constable Salary in hand | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की तनख्वाह हाथ में

Rajasthan Police Constable Salary 2023
Rajasthan Police Constable Salary 2023
  • दोस्तों राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी इन हैण्ड रु. 21,000 से 69,100 तक होता है।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन प्रतिमाह रु. 21,000 से 69,100 तक होता है।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का तनख्वाह रु. 21,000 से 69,100 तक होता है।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी प्रतिमाह रु. 21,000 से 69,100 तक होता है।
  • राजस्थान पुलिस सिपाही की सैलरी प्रतिमाह रु. 21,000 से 69,100 तक होता है।
  • राजस्थान पुलिस हवलदार की सैलरी प्रतिमाह रु. 21,000 से 69,100 तक होता है।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलरी इन ट्रेनिंग रु. 21,000 दिया जाता है।

राजस्थान पुलिस ग्रेड पे (सैलरी): Rajasthan Police Grade Pay

Rajasthan Police Grade Pay
Rajasthan Police Grade Pay
राजस्थान पुलिस ग्रेड पे सैलरीग्रेड पे​सैलरी प्रतिमाह
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ग्रेड पेरु. 2000रु. 21,700-69,100
राजस्थान पुलिस सिपाही ग्रेड पेरु. 2000रु. 21,700-69,100
राजस्थान पुलिस ड्राइवर ग्रेड पेरु. 2000रु. 21,700-69,100
राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल ग्रेड पेरु. 2,400रु. 25,500-81,100
राजस्थान पुलिस दरोगा ग्रेड पेरु. 4,200रु. 35,400-1,12,400
राजस्थान पुलिस एएसआई ASI ग्रेड पेरु. 4,200रु. 35,400-1,12,400
राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर ग्रेड पेरु. 4,200रु. 35,400-1,12,400
राजस्थान पुलिस एसआई SI ग्रेड पेरु. 4,200रु. 35,400-1,12,400
राजस्थान पुलिस सहायक इंस्पेक्टर ग्रेड पेरु. 4,200रु. 44,900-1,42,400
राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर ग्रेड पेरु. 4,600रु. 44,900-1,42,400
राजस्थान पुलिस डीएसपी DSP ग्रेड पेरु. 5,400रु. 56,100-1,77,500
राजस्थान पुलिस एसपी SP ग्रेड पेरु. 5,400रु. 78,800
राजस्थान पुलिस एसएसपी SSP ग्रेड पेरु. 5,400रु. 1,18,500
राजस्थान पुलिस DIG ग्रेड पेरु. 8,900रु. 1,12.200-2,01,000
राजस्थान पुलिस आईजी IG ग्रेड पेरु. 10,000रु. 1,12.200-2,01,000
राजस्थान पुलिस एसीपी ACP प्रवेश ग्रेड ग्रेड पेरु. 4,800Update Soon
राजस्थान पुलिस एसीपी ACP चयन ग्रेड ग्रेड पेरु. 6,600Update Soon
राजस्थान पुलिस डीसीपी DCP (आईपीएस) चयन ग्रेड ग्रेड पेरु. 8,700रु. 205400-224400
राजस्थान पुलिस संयुक्त आयुक्त पुलिस ग्रेड पेरु. 10,000रु. 205400-224400
राजस्थान पुलिस स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस ग्रेड पेरु. 12,000रु. 205400-224400
राजस्थान पुलिस कमिश्नर ऑफ पुलिस ग्रेड पेरु. 80,000रु. 2,25,000

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी और वेतन भत्ता व अन्य लाभ

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलरी और वेतन भत्ता मात्रा रुपये में-Rajasthan Police Constable Salary and Allowance
राजस्थान कांस्टेबल वेतन स्तरLevel-3Pay Level
राजस्थान कांस्टेबल सैलरीरु. 21,700 - 69,100/-Pay Scale
राजस्थान कांस्टेबल मूल सैलरीरु. 21700/-Basic Salary
राजस्थान कांस्टेबल अधिकतम सैलरीरु. 69,100/-Maximum Salary
राजस्थान कांस्टेबल पे बैंडपीबी-1(5200-20200)Pay Band
राजस्थान कांस्टेबल ग्रेड पे2000Grade Pay
राजस्थान कांस्टेबल महंगाई भत्ता DAरु. 6076/- (मूल वेतन का 28%)Dearness Allowance (DA)
राजस्थान कांस्टेबल परिवहन भत्ता TA1200/3600Transport Allowance (TA)
राजस्थान कांस्टेबल मकान किराया भत्ता HRAरु.1736 - 5,208House Rent Allowance (HRA)
राजस्थान कांस्टेबल विशेष कर्तव्य भत्ता SDAयदि लागू होSpecial Duty Allowance (SDA)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का जॉब प्रोफाइल | Rajasthan Police Constable Job Profile

दोस्तो, राजस्थान पुलिस में एक कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत सिपाही द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का जॉब प्रोफ़ाइल (Rajasthan Police Constable Job Profile in Hindi) आपको क्रमवार तरीके से नीचे बताया गया है।

  1. किसी भी केस का एफआईआर या पहला जांच रिपोर्ट लिखना (FIR)
  2. FIR दर्ज कराने वाले का बयान लेना
  3. इस केस से जूड़े संदिग्धों से पूछताछ करना
  4. FIR से जूड़े कागजी कार्रवाई को करना
  5. FIR से जूड़े सबूतों को इकट्ठा करना
  6. थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करना
  7. FIR से जूड़े लोगों की गिरफ्तारी से लेकर अन्य आवश्यक कार्रवाई करना
  8. शहर की न्याय व्यवस्था का रिपोर्ट अपने अधिकारी को देना

राजस्थान पुलिस ड्राइवर सैलरी: Rajasthan Police Driver Salary

राजस्थान पुलिस हेड-कांस्टेबल ड्राइवर वेतन Rajasthan Police Driver Salary- रु.25500-81100 (Head Constable)

Rajasthan Military Police Salary: राजस्थान मिलिट्री पुलिस सैलरी

दोस्तो राजस्थान मिलिट्री पुलिस सैलरी Rajasthan Military Police Salary- Rs. 25,000-81,000 तक होता है।

राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल सैलरी | Rajasthan Police Head Constable Salary

राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल (Police Head Constable) पुलिस विभाग का एक महत्वपुर्ण पद होता है।  हेड कांस्टेबल (Head Constable) का अर्थ प्रधान सिपाही होता है। यह राजस्थान पुलिस कांस्टेबल से उच्च स्तर का पद है। राजस्थान हेड कास्टेबल, SI या ASI को रिपोर्ट करता है। राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल (Police Head Constable) के वर्दी पर काले रंग की पट्टी पर तीन पीले रंग की लाइन लगा होता है।

राजस्थान हेड कांस्टेबल सैलरी
राजस्थान हेड कांस्टेबल सैलरी

राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल की सैलरी Rajasthan Police Head Constable Salary Rs. 25,500-81,100 तक होता है।

राजस्थान सहायक पुलिस उप निरीक्षक या असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर: Rajasthan ASI Salary

राजस्थान एएसआई या सहायक पुलिस उप निरीक्षक या असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) किसी भी पुलिस थाने का एक महत्वपूर्ण पद होता है जो सब इंस्पेक्टर SI का सहायक पुलिस अधिकारी होता है। और ASI सब इंस्पेक्टर के सहायक के रुप में कार्यरत होता है। राजस्थान सहायक पुलिस उप निरीक्षक या असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Rajasthan ASI) के वर्दी पर एक स्तार लगा होता है। राजस्थान एएसआई या असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की सैलरी Rajasthan ASI Salary Rs. 29,200-1,12,400 तक होता है।

राजस्थान पुलिस दरोगा सैलरी: Rajasthan Police Daroga Salary | Rajasthan SI Salary in hand

दोस्तो राजस्थान पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर को ही दरोगा भी कहा जाता है। पुलिस उप निरीक्षक Police Sub Inspector (SI) किसी भी थाने का एक महत्वपूर्ण पद होता है। राजस्थान एसआई या सब-इंस्पेक्टर, पुलिस इंस्पेक्टर को रिपोर्ट करता है। राजस्थान पुलिस एसआई Police Sub Inspector (SI) की वर्दी पर दो स्तार लगे होते है।

Rajasthan Police SI Salary
Rajasthan Police SI Salary

राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर की सैलरी Rajasthan Police daroga Salary (Rajasthan SI Salary) Rajasthan si salary in hand – Rs.35,400-1,12,400  तक होता है।

राजस्थान दरोगा सैलरी
राजस्थान दरोगा सैलरी

राजस्थान SI सैलरी पर महिना: Rajasthan SI Salary Per Month

राजस्थान SI सैलरी
राजस्थान SI सैलरी
  • राजस्थान एसआई SI की सैलरी इन हैण्ड 35,400 रु. सै 1,12,400 रु. तक होता है।
  • राजस्थान एसआई SI का वेतन प्रतिमाह 35,400 रु. सै 1,12,400 रु. तक होता है।
  • राजस्थान एसआई SI का तनख्वाह प्रतिमाह 35,400 रु. सै 1,12,400 रु. तक होता है।
  • राजस्थान एसआई SI की सैलरी प्रतिमाह 35,400 रु. सै 1,12,400 रु. तक होता है।
  • राजस्थान एसआई SI की सैलरी इन ट्रेनिंग रु. 21,000 दिया जाता है।
  • राजस्थान SI की सैलरी इन हैण्ड 35,400 रु. सै 1,12,400 रु. तक होता है।
  • राजस्थान SI का वेतन प्रतिमाह 35,400 रु. सै 1,12,400 रु. तक होता है।
  • राजस्थान SI का तनख्वाह प्रतिमाह 35,400 रु. सै 1,12,400 रु. तक होता है।
  • राजस्थान SI की सैलरी प्रतिमाह 35,400 रु. सै 1,12,400 रु. तक होता है।
  • राजस्थान SI की सैलरी इन ट्रेनिंग रु. 35,400 दिया जाता है।

राजस्थान पुलिस दरोगा या राजस्थान पुलिस SI को सैलरी के साथ-2 अन्य वेतन भत्ता लाभ भी प्रदान किया जाता है। जो इस प्रकार है।

राजस्थान दरोगा SI वेतन भत्ता
राजस्थान दरोगा SI वेतन भत्ता

राजस्थान पुलिस SI सैलरी वेतन भत्ताRajasthan Police SI Salary
राजस्थान पुलिस SI बेसिक पे35,400 /- रुपयेRajasthan Police SI Basic Pay
राजस्थान पुलिस SI महंगाई भत्ता4,200 /- रुपयेRajasthan Police SI Dearness Allowance
राजस्थान पुलिस SI मकान किराया भत्ता (यदि लागू हो)2,100/-, 2,600/-, 5,600/- रुपयेRajasthan Police SI House Rent Allowance (if applicable)
राजस्थान पुलिस SI सिटी ट्रांसपोर्ट एड600 – 1500/- रुपयेRajasthan Police SI City Transport Addl.
राजस्थान पुलिस SI मेडिकल असिस्टेंस1,000/- रुपयेRajasthan Police SI Medical Assistance
राजस्थान पुलिस SI राशन मनी भत्ता3,000 /- रुपयेRajasthan Police SI Ration Money Allowance
राजस्थान पुलिस SI वर्दी भत्ता9,00/- रुपयेRajasthan Police SI Uniform Allowance
राजस्थान पुलिस SI वाहन भत्ता2,500 /- रुपयेRajasthan Police SI Vehicle Allowance
राजस्थान पुलिस SI कुल इन-हैंड वेतन35,400 – 1,12,400 रुपयेRajasthan Police SI Total In-hand Salary

राजस्थान पुलिस दरोगा को दिया जाने वाला सैलरी भत्ता हैः-

  • राजस्थान पुलिस महंगाई भत्ता (Rajasthan Police DA)- राजस्थान पुलिस SI के रुप में कार्यरत राजस्थान पुलिस पर राज्य के महंगाई inflation का प्रभाव न पड़े या इससे बचाने के लिए राजस्थान पुलिस को प्रति माह महंगाई भत्ता DA दिया जाता है। यह राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के सैलरी का कूछ प्रतिशत होता है।
  • राजस्थान पुलिस SI चिकित्सा भत्ता Rajasthan Police SI Medical Allowance- राजस्थान पुलिस को राज्य सरकार द्वारा उनके चिकित्सा खर्च के प्रभाव को कम करने के लिए चिकित्सा भत्ता Medical Allowance दिया जाता है। इसका लाभ लेने के लिए पुलिस को चिकित्सा में किये गए खर्च की रसीद दिखानी पड़ती है।
  • राजस्थान पुलिस SI का पोशाक भत्ता dress allowance- राजस्थान पुलिस SI को उनकी पदवी के अनुसार उनकी वर्दी के लिए पोशाक भत्ता dress allowance भी दिया जाता है।
  • इसके अलावा राजस्थान पुलिस SI या दरोगा को वाहन भत्ता और राशन भत्ता भी दिया जाता है।
Rajasthan Police SI का प्रमोशन या पदोन्नति: Rajasthan Police SI Promotion 

राजस्थान दरोगा या सब इंस्पेक्टर SI को उसके कार्यशैली तथा योग्यता के आधार पर प्रमोशन किए जाने का नियम हैं. यह प्रमोशन इस प्रकार से किया जाता है.

दरोगा= SI = सब-इंस्पेक्टर>इंस्पेक्टर>DSP>ASP>SP

राजस्थान SI प्रमोशन
राजस्थान SI प्रमोशन

सब इंस्पेक्टर (SI) का प्रमोशन इंस्पेक्टर में और इंस्पेक्टर का प्रमोशन डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर किया जाता है।

राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर या पुलिस निरीक्षक: Rajasthan Police Inspector Salary

राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर Police Inspector या पुलिस निरीक्षक पुलिस विभाग का एक महत्वपूर्ण पद होता है। इस पद के लिए कई राजस्थान राज्य में सिधे भर्ती नही निकाली जाती है। पुलिस सब इंस्पेक्टार के प्रमोशन या पदोन्नती के बाद पुलिस निरीक्षक बन सकते है। राजस्थान पुलिस निरीक्षक या पुलिस इंस्पेक्टर Police Inspector के वर्दी पर तीन स्तार लगे होते है। राजस्थान पुलिस निरीक्षक या पुलिस इंस्पेक्टर सैलरी Rajasthan Police Inspector Salary Rs. 44,900 होता है।

राजस्थान एएसपी या सहायक पुलिस अधीक्षक Assistent Superintendent of Police (ASP) एक IPS अधिकारी होता है। जो SP या SSP को रिपोर्ट करता है। सहायक पुलिस अधीक्षक Assistent Superintendent of Police (ASP) के वर्दी पर दो स्तार लगा होता है। राजस्थान सहायक पुलिस अधीक्षक (Assistent Superintendent of Police) की सैलरी ASP Salary  Rs. 56,100-1,77,500 तक होता है।

राजस्थान सहायक पुलिस अधीक्षक सैलरी: Assistent Superintendent of Police (Rajasthan ASP Salary)

राजस्थान एएसपी या सहायक पुलिस अधीक्षक Assistent Superintendent of Police (ASP) एक IPS अधिकारी होता है। जो SP या SSP को रिपोर्ट करता है। सहायक पुलिस अधीक्षक Assistent Superintendent of Police (ASP) के वर्दी पर दो स्तार लगा होता है। राजस्थान सहायक पुलिस अधीक्षक (Assistent Superintendent of Police) की सैलरी ASP Salary  Rs. 56,100-1,77,500 तक होता है।

राजस्थान डिएसपी सैलरी या पुलिस उपाधीक्षक सैलरी: Rajasthan DSP Salary (DSP Salary in Rajasthan)

राजस्थान डिएसपी या पुलिस उपाधीक्षक Deputy Superintendent of Police (DSP) भी एक IPS अधिकारी होता है। पुलिस उपाधीक्षक के वर्दी पर तीन स्तार लगे होता है।

राजस्थान डिएसपी की सैलरी Rajasthan DSP Salary in Rajasthan Rs. 56,100-1,77,500 तक होता है।

DSP Salary in Rajasthan
DSP Salary in Rajasthan
  1. डिएसपी का फुल फार्म- डिप्टी सूप्रिटेंडेंट आफ पुलिस होता है।
  2. DSP का फुल फार्म- Deputy Superintendent of Police  होता है जिसे हिन्दी में पुलिस उपाधीक्षक कहते है।
  3. DSP Full Form-  Deputy Superintendent of Police होता है।

राजस्थान एएसपी सैलरी या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैलरी (Rajasthan ASP Salary):

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) भी एक IPS अधिकारी होता है। राजस्थान ASP की वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ लगा होता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की सैलरी Rajasthan ASP Salary- Rs. 67,700 होता है।

  • ASP का फुल फार्म- Additional Superintendent of Police होता है।
  • ASP Full Form- Additional Superintendent of Police होता है। 

राजस्थान पुलिस अधीक्षक सैलरी: Superintendent of Police (Rajasthan SP Salary):

राजस्थान पुलिस अधीक्षक Superintendent of Police (SP) भी एक IPS रैंक का अधिकारी होता है। किसी भी जिले के पुलिस में SP या SSP जिले के सर्वोच अधिकारी होते हैं। SP तथा SSP मुख्य अंतर यह है, कि SSP महाजनपद का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी होता है जबकि SP किसी जनपद या जिले का सर्वोच पुलिस अधिकारी होता है। राजस्थान SP के वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ औऱ एक स्टार लगा होता है। राजस्थान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सैलरी Rajasthan SP Salary- Rs. 78,800 होता है।

SP का फुल फार्मSuperintendent of Police होता है।

राजस्थान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक: Senior Superintendent of Police (Rajasthan SSP Salary):

राजस्थान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) एक IPS अधिकारी होता है। जो जिले के पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है। SSP का फुल फार्म Senior Superintendent of Police होता है। राजस्थान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सैलरी Rajasthan SSP Salary- Rs. 1,18,500 होती है।

राजस्थान उप पुलिस महानिरीक्षक: Deputy Inspector General of Police Salary (Rajasthan DIG Salary)

दोस्तो राजस्थान डीआईजी एक IPS रैंक का अधिकारी होता है। जो आईजी IG को रिपोर्ट करता है। उप पुलिस महानिरिक्षक या पुलिस उप महानिरीक्षक राजस्थान DIG के वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ और तीन स्टार लगे होते है। राजस्थान डीआईजी की सैलरी Rajasthan DIG Salary- 1,12,200 रु. से 2,01,000 रु. तक होती है।

  • DIG का फुल फार्म- डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (Deputy Inspector General)होता है।
  • DIG Full Form- Deputy Inspector General होता है।

राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक सैलरी: Rajasthan Inspector General of Police Salary (IG Salary)

यह एक IPS अधिकारी होता है और इसे पुलिस पदक्रम के अनुसार तीसरा सर्वोच पद माना जाता है। राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) के वर्दी पर एक क्रास तलवार व एक स्तार लगा होता है। राजस्थान में पुलिस महानिरीक्षक की सैलरी Rajasthan Inspector General of Police Salary- 1,12,200 रु.से 2,01,000 रु. तक होती है।

  • IG का फुल फार्म- इंस्पेक्टर जनरल होता है जिसे हिन्दी में पुलिस महानिरीक्षक भी कहते है।
  • IG Full Form- Inspector General होता है 

राजस्थान संयुक्त पुलिस कमिश्नर सैलरी या संयुक्त पुलिस आयुक्त का वेतन: Rajasthan Joint Police Commissioner Salary

राजस्थान संयुक्त पुलिस कमिश्नर या संयुक्त पुलिस आयुक्त ( Joint Police Commissioner) एक IG का अधिकारी होता है जो पुलिस कमिश्नर से कम स्तर पर कार्यरत होता है। राजस्थान संयुक्त पुलिस कमिश्नर की सैलरी Joint Police Commissioner Salary- 2,10,000-रु. से 2,25,000 रु. तक होता है।

राजस्थान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सैलरी या अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का वेतन: Additional Commissioner of Police Salary (ACP Salary)

राजस्थान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (ACP) एक DIG रैंक का अधिकारी होता है जो पुलिस कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार को संभालता है। दोस्तो अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ और तीर स्टार लगे होते है। राजस्थान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर की सैलरी ACP Salary- 2,10,000-रु. से 2,25,000 रु.तक होती है।

राजस्थान पुलिस कमिश्नर सैलरी: Rajasthan Police Commissioner Salary

राजस्थान का पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) उस राज्य की पुलिस का सर्वोच अधिकारीयों में से एक होता है जो एक एडीजी (ADG) रैंक का आईपीएस (IPS) अधिकारी होता है।  राजस्थान पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) सीधे राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP)या राज्य के गृह विभाग को रिपोर्ट करता है।

राजस्थान पुलिस कमिश्नर की सैलरी या वेतन Rajasthan Police Commissioner Salary रु.225000 प्रति माह होती है।पुलिस कमिश्नर की सैलरी Rajasthan police Commissioner highest salary सबसे ज्यादा होती है।

राजस्थान पुलिस महानिदेशक सैलरी: Rajasthan Police DGP Salary

राजस्थान में पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी डीजीपी (DGP) होता है। DGP एक ADG रैंक का IPS अधिकारी होता है। DGP को पुलिस महानिदेशक भी कहते है। राजस्थान में कुछ स्थानों पर DGP को पुलिस कमिश्नर या पुलिस आयुक्त भी कहते है। DGP राज्य का मुखिया होता है। DGP को राज्य के कैबिनेट मंत्री के बराबर का दर्जा प्राप्त होता है।

  • DGP का फुल फार्म- डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस होता है।
  • DGP Full Form- DEPUTY INSPECTOR GENERAL OF POLICE होता है।

राजस्थान DGP पुलिस महानिदेशक की सैलरी या वेतन Rajasthan Police DGP Salary रु.225000 प्रति माह होती है। DGP highest salary in Police: पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा सैलरी पुलिस महानिदेशक DGP की होती है

राजस्थान पुलिस को दिया जाने वाला वेतन भत्ता व अन्य लाभ

राजस्थान पुलिस को दिया जाने वाला सैलरी भत्ता हैः-

  • राजस्थान पुलिस महंगाई भत्ता (Rajasthan Police DA)- राजस्थान पुलिस  के रुप में कार्यरत राजस्थान पुलिस पर राज्य के महंगाई inflation का प्रभाव न पड़े या इससे बचाने के लिए राजस्थान पुलिस को प्रति माह महंगाई भत्ता DA दिया जाता है। यह राजस्थान पुलिस  के सैलरी का कूछ प्रतिशत होता है।
  • राजस्थान पुलिस चिकित्सा भत्ता Rajasthan Police Medical Allowance- राजस्थान पुलिस को राज्य सरकार द्वारा उनके चिकित्सा खर्च के प्रभाव को कम करने के लिए चिकित्सा भत्ता Medical Allowance दिया जाता है। इसका लाभ लेने के लिए पुलिस को चिकित्सा में किये गए खर्च की रसीद दिखानी पड़ती है।
  • राजस्थान पुलिस का पोशाक भत्ता dress allowance- राजस्थान पुलिस को उनकी पदवी के अनुसार उनकी वर्दी के लिए पोशाक भत्ता dress allowance भी दिया जाता है।
  • इसके अलावा राजस्थान पुलिस को वाहन भत्ता और राशन भत्ता भी दिया जाता है।

राजस्थान पुलिस भर्ती 2023: Rajasthan Police Vacancy 2023 Notification

Rajasthan Police Bharti 2023
Rajasthan Police Bharti 2023
राजस्थान पुलिस वैकेंसी 2023राजस्थान सरकारी नौकरियां 2023
राजस्थान पुलिस भर्ती 2023राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 नोटिफिकेशनराज्य स्तरीय नवीनतम सरकारी रिक्तियां 2023
राजस्थान पुलिस पद का नामराजस्थान पुलिस कांस्टेबल
राजस्थान पुलिस पदो की संख्या4438
राजस्थान पुलिस पंजीकरण प्रारंभ तिथिजल्द ही उपलब्ध होगा
राजस्थान पुलिस आवेदन की अंतिम तिथिजल्द ही उपलब्ध होगा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल अधिसूचना जारीजल्द ही उपलब्ध होगा
राजस्थान पुलिस आवेदन प्रारंभ तिथिजल्द ही उपलब्ध होगा
राजस्थान पुलिस आवेदन की अंतिम तिथिजल्द ही उपलब्ध होगा
राजस्थान पुलिस एडमिट कार्डजल्द ही उपलब्ध होगा
राजस्थान पुलिस परिणाम दिनांकजल्द ही उपलब्ध होगा
राजस्थान पुलिस आयु सीमा18 वर्ष से 28 वर्ष
राजस्थान पुलिस नौकरी स्थानराजस्थान Rajasthan
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतनरु.21,700/- से रु.69,100/-
राजस्थान पुलिस पद का नामकांस्टेबल भर्ती 2023
राजस्थान पुलिस में रिक्तियों की कुल संख्या4438 पद
राजस्थान पुलिस आयु सीमा18-25 वर्ष
राजस्थान पुलिस ओबीसी03 वर्ष
राजस्थान पुलिस एससी/एसटी05 वर्ष
राजस्थान पुलिस भूतपूर्व सैनिक10 वर्ष
राजस्थान पुलिस PWD जनरल10 वर्ष
राजस्थान पुलिस PWD ओबीसी13 वर्ष
राजस्थान पुलिस PWD SC/STपन्द्रह साल
राजस्थान पुलिस फॉर्म की फिसराशि रुपये में
राजस्थान पुलिस जनरल कटेगरीरु.400/-
राजस्थान पुलिस ओबीसी कटेगरीरु.350/-
राजस्थान पुलिस एससी/एसटी/बीसीरु.250/-
राजस्थान पुलिस भूतपूर्व सैनिकरु.250/-
राजस्थान पुलिस आवेदन मोडऑनलाइन आवेदन करें
राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट@police.rajasthan.gov.in

राजस्थान पुलिस सैलरी चार्ट: Rajasthan Police Salary Chart 2023

राजस्थान पुलिस सैलरी स्लिप रैंक अनुसारसंशोधित वेतनमानRajasthan police rank wise salary slip
7वें सीपीसी के अनुसार वेतन चार्ट
राजस्थान पुलिस महानिदेशक सैलरी (डिजीपी सैलरी)रु.225000 Level-17Rajasthan Director General of Police Salary (DGP Salary)
राजस्थान पुलिस कमिश्नर सैलरीLevel-17Rajasthan police commissioner salary
रु.225000
राजस्थान के विशेष पुलिस कमिश्नर सैलरीमैं) Level-16Rajasthan Special Police Commissioner Salary
रु. 205400-224400
ii) Level-15
रु.182200-224100
राजस्थान संयुक्त पुलिस कमिश्नर सैलरीLevel-14Rajasthan Joint Police Commissioner Salary
रु.144200-218200
राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सैलरीLevel -13एRajasthan additional police commissioner salary
रु.131100-216600
राजस्थान पुलिस डीसीपी सैलरीLevel-13Rajasthan police DCP salary
रु.123100-215900
राजस्थान पुलिस DCP सैलरी JAG-I (गैर-कार्यात्मक)Level- 13Rajasthan Police DCP Salary JAG-I (Non-Functional)
रु.123100-215900
राजस्थान पुलिस डीसीपी सैलरी (JAG)Level- 12Rajasthan police DCP salary (JAG)
रु.78800-209200
राजस्थान पुलिस डीसीपी वरिष्ठ सैलरीमानLevel- 11Rajasthan Police DCP Senior Salaryman
रु.67700-208700
राजस्थान पुलिस एसीपी सैलरी (आईपीएस)Level- 10Rajasthan Police ACP Salary (IPS)
रु.56100-177500
राजस्थान पुलिस एसीपी सैलरीLevel-11Rajasthan Police ACP Salary
रु.67700-208700
राजस्थान पुलिस एसीपी सैलरी (4 साल की सेवा के बाद)Level- 10Rajasthan Police ACP Salary (after 4 years of service)
रु.56100-177500
राजस्थान पुलिस एसीपी सैलरी (प्रवेश ग्रेड) Level- 08Rajasthan Police ACP Salary (Entry Grade)
47600-151100 रुपये
राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर सैलरीLevel- 07Rajasthan police inspector salary
44900-142400 रुपये
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर सैलरी एसआई सैलरी (एसएएसटी)Level- 06Rajasthan Police Sub Inspector Salary SI Salary (SAST)
रु.35400-112400
राजस्थान पुलिस सहायक उप-निरीक्षक सैलरीLevel- 06Rajasthan Police Assistant Sub-Inspector Salary
राजस्थान पुलिस आशुलिपिक सैलरीरु.35400-112400Rajasthan police stenographer salary
राजस्थान पुलिस सहायक उप-निरीक्षक सैलरीLevel- 05Rajasthan Police Assistant Sub-Inspector Salary
राजस्थान पुलिस वाहन चालक सैलरीरु.29200-92300Rajasthan police driver salary
राजस्थान पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर सैलरीLevel- 05Rajasthan Police Assistant Sub Inspector Salary
राजस्थान पुलिस उप-निरीक्षक सैलरी (स्टोरमैन टेक)रु.29200-92300Rajasthan Police Sub-Inspector Salary (Storeman Tech)
राजस्थान पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर सैलरीLevel- 06Rajasthan Police Assistant Sub Inspector Salary
राजस्थान पुलिस उप-निरीक्षक सैलरी (रेडियो टेक)रु.35400-112400Rajasthan Police Sub-Inspector Salary (Radio Tech)
राजस्थान पुलिस सहायक सब-इंस्पेक्टर सैलरी (वायरलेस ऑपरेटर)Level- 06Rajasthan Police Assistant Sub-Inspector Salary (Wireless Operator)
रु.35400-112400
राजस्थान पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर सैलरीLevel- 05Rajasthan Police Assistant Sub Inspector Salary
रु.29200-92300
राजस्थान पुलिस हेड-कांस्टेबल ड्राइवर सैलरीLevel- 04Rajasthan Police Head-Constable Driver Salary
रु.25500-81100
राजस्थान पुलिस हेड-कांस्टेबल सैलरीLevel- 04Rajasthan Police Head-Constable Salary
रु.25500-81100
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलरीLevel- 03Rajasthan police constable salary
रु.21700-69100
राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक सैलरीLevel- 11Rajasthan Police Senior Psychologist Salary
रु.67700-208700
राजस्थान पुलिस मुख्य संपर्क अधिकारी सैलरीLevel- 11Rajasthan Police Chief Liaison Officer Salary
रु.67700-208700
राजस्थान पुलिस सहायक पुलिस रेडियो अधिकारी एसीपी सैलरीLevel- 09Rajasthan Police Assistant Police Radio Officer ACP Salary
रु.53100-167800
राजस्थान पुलिस पीआरओ (सहायक सूचनाLevel- 06Rajasthan Police PRO (Supporting Information
अधिकारी) सैलरीरु.35400-112400officer) salary
राजस्थान पुलिस शिक्षा सलाहकार सैलरीLevel- 06Rajasthan Police Education Consultant Salary
रु.35400-112400
राजस्थान पुलिस राजस्थान पुलिस कानूनी सलाहकार सैलरीLevel- 10Rajasthan police Rajasthan police legal advisor salary
रु.56100-177500
राजस्थान पुलिस सहायक कानूनी सलाहकार सैलरीLevel- 06Rajasthan Police Assistant Legal Advisor Salary
रु.35400-112400
राजस्थान पुलिस के विशेष अधिकारी सैलरी (ग्रेड- II) Level- 06Rajasthan Police Special Officer Salary (Grade-II)
रु.35400-112400
राजस्थान पुलिस वित्तीय सलाहकार सैलरीLevel- 10Rajasthan police financial advisor salary
रु.56100-177500
राजस्थान पुलिस आंतरिक लेखा परीक्षक सैलरीLevel- 08Rajasthan police internal auditor salary
47600-151100 रुपये
राजस्थान पुलिस ड्राफ्ट्समैन सैलरीLevel- 03Rajasthan police draftsman salary
रु.21700-69100
राजस्थान पुलिस शिक्षा सहायक सैलरीLevel- 06Rajasthan Police Education Assistant Salary
रु.35400-112400
राजस्थान पुलिस प्रदर्शनी अधिकारी सैलरीLevel- 06Rajasthan police exhibition officer salary
रु.35400-112400
राजस्थान पुलिस फोटोग्राफर सैलरीLevel- 05Rajasthan police photographer salary
रु.29200-92300
राजस्थान पुलिस वरिष्ठ कलाकार सैलरीLevel- 05Rajasthan police senior artist salary
रु.29200-92300
राजस्थान पुलिस पटकथा लेखक सैलरीLevel- 05Rajasthan police script writer salary
रु.29200-92300
राजस्थान पुलिस हिंदी अनुवादक सैलरीLevel- 05Rajasthan police hindi translator salary
रु.29200-92300
राजस्थान पुलिस डार्क रूम सहायक सैलरीLevel- 03Rajasthan Police Dark Room Assistant Salary
रु.21700-69100
राजस्थान पुलिस प्रमुख पंच ऑपरेटर सैलरीLevel- 03Rajasthan police chief punch operator salary
रु.21700-69100
राजस्थान पुलिस लाइब्रेरियन और सहायक। लाइब्रेरियन (पीटीसी) सैलरीLevel- 06Rajasthan Police Librarian & Asst. Librarian (PTC) Salary
रु.35400-112400
राजस्थान पुलिस रेडियो मैकेनिक (सिविल) (PTC) सैलरीLevel- 04Rajasthan Police Radio Mechanic (Civil) (PTC) Salary
रु.25500-81100
राजस्थान पुलिस धोबी सैलरीLevel- 02Rajasthan police washerman salary
रु.19900-63200
राजस्थान पुलिस नाई सैलरीLevel- 02Rajasthan police barber salary
रु.19900-63200
राजस्थान पुलिस भिस्ती सैलरीLevel-01Rajasthan police bhisti salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस जल वाहक सैलरीLevel-01Rajasthan police water carrier salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस खलासी सैलरीLevel-01Rajasthan police khalasi salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस माली / गार्डनर सैलरीLevel-01Rajasthan Police Mali / Gardener Salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस सफाई कर्मचारी सैलरीLevel-01Rajasthan police sweeper salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस मोची / मोची सैलरीLevel-01Rajasthan Police Cobbler / Mochi Salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस साइकिल मिस्त्री सैलरीLevel-01Rajasthan police cycle mechanic salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस दर्जी सैलरीLevel-01Rajasthan police tailor salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस बढ़ई सैलरीLevel-01Rajasthan police carpenter salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस जमादार स्वीपर सैलरीLevel-01Rajasthan Police Jamadar Sweeper Salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस दफ्तरी सैलरीLevel-01Rajasthan police office salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस कुक सैलरीLevel-01Rajasthan police cook salary
रु.18000-56900
राजस्थान पुलिस चपरासी सैलरीLevel- 01Rajasthan police peon salary
रु.18000-56900

राजस्थान पुलिस सैलरी 2023 से जूड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर: Rajasthan Police Pay Scale FAQ

प्रश्न. राजस्थान पुलिस ड्राइवर सैलरी की सैलरी कितना होता है।

उत्तर. राजस्थान पुलिस ड्राइबर की सैलरी 25,000-30,000 प्रति माह होती है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस में कितना पढ़ाई चाहिए।

उत्तर. राजस्थान पुलिस में जाने के लिए सामान्यतः 10+2 रखी गई है। परन्तू उच्च पदों की शैक्षिक योग्याता स्नातक रखी गई है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस का ट्रेनिंग में सैलरी कीतना होता है।

उत्तर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलरी इन ट्रेनिंग रु. 21,000 दिया जाता है।

प्रश्न. राजस्थान दरोगा सैलरी 2023 में कितना है।

उत्तर. राजस्थान दरोगा सैलरी 2023 में Rs. 35400 – 112400  तक होता है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस महिला सैलरी कितनी है।

उत्तर. राजस्थान पुलिस महिला की सैलरी रु. 21,000 से 69,100 तक होती है जो पुरुष पुलिस सैलरी के समान ही है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस का रिटायरमेंट उम्र कितना मिलता है

उत्तर. राजस्थान पुलिस का रिटायरमेंट उम्र 60 साल है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस सिपाही सैलरी का सैलरी कितना है

उत्तर. राजस्थान पुलिस सिपाही की सैलरी 25,000-40,000 प्रति माह तक होता है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस का कितना सैलरी है

उत्तर. राजस्थान पुलिस का सैलरी रु. 21,000 से 69,100 तक है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस सैलरी 2023 मे कितना है।

उत्तर. राजस्थान पुलिस कास्टेबल की सैलरी 2023 में रु.21700-69100 तक होता है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस सैलरी कितना है।

उत्तर. राजस्थान पुलिस कास्टेबल की सैलरी रु.21700-69100 तक होता है।

प्रश्न. Rajasthan police ka starting salary kitna hai

उत्तर. Rajasthan police ka starting salary Rs. 21,700-69,100 ho sakata hai

प्रश्न. Rajasthan police ki salary kitni milti hai

उत्तर. Rajasthan police ki salary 21,000-2,50,000 tak milti hai

प्रश्न. राजस्थान पुलिस में कितना उम्र चाहिए

उत्तर. राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 में उम्र सामान्यतः 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस की का वेतन कितना मिलता है?

उत्तर. राजस्थान पुलिस का वेतन रु. 21,700 से 69,100 तक मिलता है।

प्रश्न. राजस्थान दरोगा सैलरी 2023 कितना होता है?

उत्तर. राजस्थान में दरोगा की सैलरी Rs. 35,400 से 1,12.400 तक होता है।

प्रश्न. राजस्थान सिपाही का वेतन कितना है?

उत्तर. सिपाही का वेतन रु. 25,500 से 81,000 तक होता है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर. पुलिस की 1 महीने की सैलरी रु. 21,000 से 2,50,000 तक हो सकती है।

प्रश्न. फौजी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर. फौजी की 1 महीने की सैलरी रु. 21,000 से 2,50,000 तक हो सकती है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस का कितना महीना मिलता है?

उत्तर. राजस्थान पुलिस का महीना सैलरी रु. 21,00-69,100 तक मिलता है।

प्रश्न. राजस्थान पुलिस हवलदार का वेतन कितना है?

उत्तर. पुलिस कांस्टेबल या हवलदार का वेतन रु. 21,000 से 69,100 तक होता है।

इसे भी पढ़ेः-

राजस्थान पुलिस की संपर्क जानकारी

राजस्थान पुलिस अधिकारी वेबसाइट लिंकः– राजस्थान पुलिस वेबसाइट

Rajasthan Police Email ID– [email protected]

Rajasthan Police Help Line Phone No. 8764500032

Fax No.

सनी देओल की जीवनी ( उम्र, पत्नी, बच्चे, भाई-बहन, परिवार, नेटवर्थ) Sunny Deol Top10 Best Movies List Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती (1950 – 2023) जीवन परिचय सरकारी नौकरी पाने के लिए UP स्टाफ नर्स की बम्पर भर्ती 2023 बिहार टीचर बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड 2023