पहले साल में अग्निवीर की सैलरी 30,000 मिलेगी
दूसरी साल यह बढ़कर 33000 मिलेगी।
तीसरे साल में बढ़कर 36500 हजार
हो जाएगी
चौथे साल में अग्निवीरों की सैलरी बढ़ाकर ₹40000
कर दिया जाएगा।
सेना में भर्ती अग्निवीरों का
4 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें 11 लाख ₹71000
सेवा निधी भी प्रदान किए जाएंगे।
अग्नीपथ योजना में 4 साल काम करने के बाद अग्निवीरों दी जाने वाली सुविधाएं
1.
गृह
मंत्रालय
और
रक्षा
की
नौकरियों
में 10 % आरक्षण दिया गया है।
रियायती
दरों
पर
लोन
और
बिजनेस
के
लिए 12 लाख
रुपए
मिलेगा –
हाईस्कूल कर के आने वाले अग्नीवीर को सरकार द्वारा 12वीं के प्रमाण पत्र मिलेगा
–
अग्नीवीर भर्ती की पूरी जानकारी पाने के लिए यहा क्लिक करें।