अग्निवीर सैनिकों को पहले साल हर महीने 30000 रुपये सैलरी दी जायेगी।
इस 30000 सैलरी में से प्रत्येक महीने 9,000 रुपये सेवा निधि कोष के लिए काटे जाएगें।
अग्निवीर सैनिकों को दूसरे साल हर महीने 33000 रुपये सैलरी दी जायेगी।
दूसरे साल में सेवा निधि कोष के लिए इस 33000 सैलरी में से प्रत्येक महीने 9,900 रुपये काटे जाएगें।
अग्निवीर सैनिकों को तीसरे साल हर महीने 36000 रुपये सैलरी दी जायेगी।
तीसरे साल में सेवा निधि कोष के लिए इस 36500 सैलरी में से प्रत्येक महीने 10950 रुपये काटे जाएगें
अग्निवीर सैनिकों को तीसरे साल हर महीने 40000 रुपये सैलरी दी जायेगी।
सेना में भर्ती अग्निवीरों का
4 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें काटे गये सेवा निधी का दो गुना अर्थात कुल11 लाख ₹71000
प्रदान किए जाएंगे।
इसके साथ ही
गृह मंत्रालय में निकलने वाली नौकरियों में से 10 फ़ीसदी 4 साल बाद अग्नि वीरों को आरक्षण मिलेगा। इसका ऐलान केंद्र सरकार द्वारा किया गया है।
अग्नीवीर भर्ती की पूरी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।